Monday, 5 September 2011

द्वतीय व्याख्यान प्रशिक्षण शिविर

सभी देश भक्तों को शुचित किया जाता हे की एक बार फिर से राजीव भाई की व्याख्यानों का मेला लगाया जा रहा हे |
देश को वास्तविक समस्याओं से अवगत करने एवं उनका समाधान देने में सक्षम युवाओं को टायर करने के लिए "स्वेदेशी भारत पीठं ट्रस्ट " द्वारा द्वतीय व्याख्यान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है | सभी देश भक्तों से अनुरोध हे की वे अवश्य पहुचें |

राजीव भाई के सपनों का स्वदेशी भारत बनाने एवं वास्तविक स्वराज्य की स्थापना करने के लिए इस शिविर में भाग लेकर देश को बल प्रदान करें|
शिविर के विषय:



 1) भारत का सांस्कृतिक एवं चारित्रिक पतन
2) हमारा स्वतंत्रता संग्राम और क्रांतिकारियों के सपने

3) अर्थशास्त्र – भारत की गरीबी और राजनैतिक व्यवस्था

4) ग्रामीण अर्थव्यवस्था और खेती
5) मैकाले की शिक्षाव्यवस्था और भारतीय शिक्षाव्यवस्था


 ‎6) राईट टू रिकाल

दिनांक : 12 - 17 सितम्बर 2011

स्थान: "स्वदेशी भारत पीठं " , स्वानंद कड़ी भंडार , १०, जोतवाणी लेआउट , हुतात्मा स्मारक के सामने, सेवाग्ग्राम वर्धा , महाराष्ट्र, 442102

संपर्क : श्री प्रदीप दिक्षीत 9822520113


No comments:

Post a Comment